Dr. Netaji Garad
Dr. Netaji Garad is one of the leading Gastroenterologist in Raipur Chhattisgarh. He has expertise in Gastroenterology, Hepatology, Pancreatology & Therapeutic Endoscopy procedure. Gastro & Liver clinic is well equipped with the latest technology to treat for the patients.
He has 6 Years of experience in field of gastroentrology & hepatology.
Awards & Achievements
Multiple Presentations in annual conferences of:
Indian Association of study of liver diseases
Society of gastrointestinal endoscopy of India
Multiple Presentations in Regional Association of Physician of India and Society of Gastroenterology
Poster Presentation in APDW 2019 at Kolkata
Recent Updates
रायपुर। श्री बालाजी हॉस्पिटल में 4 दिन पूर्व 57 वर्षीय महिला बहुत क्रिटीकल कंडिशन में आई थी. उस समय उनकी हालत काफी नाजुक थी। पेट में गंभीर दर्द के साथ हाई टेम्प्रेचर व डिहाइड्रेशन हो रहा था। इमरजेंसी सिटी स्केन में पता चला कि 4 वर्ष पूर्व डाला गया स्टेंथ के २ टुकड़े होकर अलग-अलग जगह पर कैरी कर रहे है। जिसके कारण उनके पेट में बहुत दर्द हो रहा था। इस कंडिशन में मरीज को ICU में तुरंत एडमिट कर फ्लूड और एंटीबेटिक देकर पहले स्टेबल किया गया। दूसरे दिन मरीज को स्थिर करके इमरजेंसी में ERPC किया गया। ईआरपीसी में पता चला कि स्टैंथ के 2 टुकड़े लिवर यानि ब्लेरि सिस्टम के अंदर जाकर फंसा हुआ है। कन्सल्टेंट ग्रेस्टोलॉजिस्ट डॉ. नेताजी गरड़ के नेतृत्व में बड़ी सावधानी पूर्वक टुकड़े स्टैंथ को निकला गया। स्टैंथ फंसे होने के कारण ब्लेरि में काफी कचरा भी था जिसे साफ किया गया। बाद में मरीज को नया स्टेंथ डाला गया. आज हफ्तेभर दिन मरीज काफी रिकवर कर चुके है। खबर लिखे जाने तक पेशंट हॉस्पिल में आराम कर रही थी। डॉ. नेताजी गरड़ का कहना है की 1-2 दिन में छुट्टी हो जाएगी। मरीज के बेटे का कहना है कि बालाजी हॉस्पिटल में न सिर्फ ट्रीटमेंट बल्कि परिवार के सदस्यों की तरह ट्रीट करते है। कई बार देर रात को भी इमरजेंसी के दौरान डॉक्टर व नर्सेस का व्यवहार शालीनता भरा होता है जो बालाजी हॉस्पिटल की एक विशेषता है।